Tuesday, May 1, 2018

तू यार मेरा ❤️

बेवक़्त अक्सर यूँ ही अपने शब्दों में खो जाता हूँ,
कि अक्सर अपनी क़लम को सीने से जकड़े ही सो जाता हूँ।।

ख़्वाबों को बाँधकर खुद से जो बुन लेता हूँ चंद कहानियाँ मैं,
नशे में जैसे लीन हो गिन लेता हूँ तेरी परछाइयाँ भी मैं।।

यार नहीं तू, शायद हमदम भी नहीं।
एक सपना है, जो मुकम्मल जाने कब होगा।

की यूँ कह लो एक ख़्याल भर महज़ है,
जिसकी महक आज भी जिस्म पर रह गयी।
नशा भी कम न हुआ जिसका,
की शायद, शायद ये दूरी आज भी चंद फ़ासलो में बह गई।।

तो यूँ कह लें कि सफर है अनजाना सा,
शब्दों को चुन कर चलो एक ढाल बना लेते हैं,
ख़्याल जो सारे बुनकर बैठें हैं,
साथ मिलकर उन्हें सजा लेते है।।

हाँ।।
दूर तो हो तुम मुझसे,
पर इतनी भी नहीं के बुलाने पर आओ भी ना।।

बस एक ख्वाइश है जो अब बाकी है मेरी।
तेरी सूरत ओर सीरत का दीदार कर लेने दे।

बस एक आख़िरी,
एक आख़िरी बार खुद से ये सवाल कर लेने दे।

कल तू साथ होगी भी या नहीं,
मुझे आज ये ख़्वाब जी लेने दे।।

एक बार तुझसे उसी ख़्याल सा बन प्यार कर लेने दे,
की एक बार तो मुझे,
तुझे अपना यार कह लेने दे।।

I'm lost

Seriously, I don't have time for this.

I don't have time to think about us;
I don't have time to play and carefully
put the words into right direction,
so that you can understand what
I want to tell you for so long,
screaming my guts out.

I don't have the time to be just a talking puppet
you considered long gone and shredded off your mind.

Don't want my name to get involved in anything that
relates even a slight measure of you in it.

Seriously, I just want to get over you.
But in doing so,
I don't want my sufferings to be lost in oblivion.

I want you to remember them right in front
of your eyes everytime you close them.
I want you to remember them in the slightest
escape of Deja Vu while I stand a long way from you.
I want you to see the world
through my eyes once in for all.

So that you could know,
How in the world,
just the thought of you made me degrade,
Emotion by emotion, Inch by inch,
All the way down to where I am.
Forgotten and now, lost.